कोरोना महामारी के विनाशकारी प्रभाव के बावजूद वित्त वर्ष 2019-2020 में बांग्लादेश की जीडीपी में 5.24 फ़ीसदी की शानदार बढ़त दर्ज की है
जीडीपी की इस बेहतरीन बढ़त को देखते हुए दुनिया भर के अर्थशास्त्रियों ने अनुमान लगाया है कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था, इलाक़े के बाकी देशों के मुक़ाबले जल्दी पटरी पर लौटेगी. बांग्लादेश के उलट दक्षिण एशिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था में नकारात्मक और अनुमान से कम वद्धि देखने को मिली है.
कोविड संकट के दौरान जुलाई में बांग्लादेश का निर्यात 0.6 फ़ीसदी बढ़कर 3.91 अरब डॉलर हो गया. अप्रैल में इसी निर्यात में 83 फ़ीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई थी और ये 52 करोड़ डॉलर तक गिर गया था. लेकिन दो महीने के भीतर ही स्थिति में आश्चर्यजनक रूप से सुधार हुआ.