शेडो संस्था ने 291 बाढ़ पीढ़ीत परिवारों को किया सहयोग।
HRISABH SHARMA -CHAUTHA TANTRA -TIMARNI CORRESPONDENT

आज टिमरनी विकाश खण्ड के लछोरा -57 शमसबाद - 50 जलोदा, 72 कहीगवाड़ी 40 और बिरजाखेड़ि -72 में
राशन, कपड़े, दरी और टूटे मकानों के लिए तृपाल का वितरण शेडो संस्था के द्वारा किया गया।
शेडो संस्था के युवा साथियों ने सभी ग्रामीण को सामाजिक दूरी और मास्क पहनाकर वितरण किया गया और कोविड-19 से बचाव के तरीक़े बताए गए।
सामग्री वितरण के बाद ग्रामीण युवाओं से घर के पास जमा कचरा साफ़ करने का आह्वान किया।
शेडो संस्था के मधुर भारद्वाज ने बताया की मंगलवार को जोगा में भी लगभग 70 परिवार तक सहयोग पहुँचाया जाना है।