स्वामित्व योजना के तहत जनपद पंचायत टिमरनी की प्रथम पंचायत निमाचा खुर्द में भू अधिकार अभिलेख का वितरण के जनप्रति निधि श्री सुनील दुबे ( अध्यक्ष जेव विविधता समिति ज. प. टिमरनी ) व सरपंच श्री आनंदराम , कमल पाटिल तथा अधिकारी श्री धमेंद्र चोकसे तहसीलदार टिमरनी, पंचायत इंस्पेक्टर एल एल बिल्लौरे जी के द्वारा ग्रामीणों को 120 भू अभिलेख वितरण किए गए 33 शासकीय भूमि के भू अभिलेख भी तैयार किए गए कुल 153, आवादी पट्टे वितरित किए गए तथा नानकराम विजगावने तथा विशाल खोदरे को सम्मानित किया इस अवसर पर आर आई ठाकुर सर पटवारी आरती ठाकुर पंचायत सचिव आर के तिल्लोरे व ग्रामीण जन मौजूद थे
स्वामित्व योजना के तहत जनपद पंचायत टिमरनी की प्रथम पंचायत निमाचा खुर्द में भू अधिकार अभिलेख का वितरण