होशंगाबाद/22,दिसम्बर,2020/ अपर आयुक्त श्री आश्कृत तिवारी की अध्यक्षता में कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की बैठक में विधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रम्हा भलावी, कलेक्टर बेतूल श्री राकेश सिंह ,क्षेत्र संचालक एसटीआर श्री एल कृष्णमूर्ति, सहित सलाहकार समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में समिति सदस्यों द्वारा सतपुरा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्यजीवों के संरक्षण, स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने, बाहर में सफर एवं विभिन्न पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विस्तार से चर्चा की गई एवं सुझाव प्राप्त किए गए। बैठक में क्षेत्र संचालक एसटीआर श्री एल कृष्णमूर्ति ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एसटीआर क्षेत्र के विषय में विभिन्न एजेंडों पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में एनटीसीए की इको टूरिज्म की गाइडलाइन, एसटआर में इको टूरिज्म, टूरिज्म इन बफर एरिया ,टाइगर सफारी पचमढ़ी, बोरी अभ्यारण के बफर जोन मल्लूपुरा में पर्यटन गतिविधियों का विकास आदि के संबंध में जानकारी दी गई एवं सुझाव प्राप्त किए गए।
000
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक आयोजित
कलेक्टर श्री सिंह ने लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
होशंगाबाद/22,दिसम्बर,2020/ मंगलवार 22 दिसंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री धनंजय सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती चंद्रकांता सिंह, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री सत्येन्द्र पटेल, थाना प्रभारी अजाक्स श्री विक्रम रजक, लोक अभियोजक श्री केशव चौहान, विधायक प्रतिनिधि सोहागपुर श्री गौरव थापक सहित समिति सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत पंजीकृत प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को समय पर राहत राशि उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया कि वे प्रभावितों के खाता खुलवाने एवं अन्य संबंधी औपचारिकताओं को पूर्ण करने के लिए सभी जनपद पंचायत सीईओ एवं नगर पालिका सीएमओ से समन्वय स्थापित कर कार्य करें। पुलिस अधीक्षक श्री गौर ने अधिनियम अंतर्गत दर्ज प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत पुलिस थानों में दर्ज प्रकरणों एवं एक्ट के प्रावधान अनुसार राहत राशि भुगतान की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
000
अटल जी की जयंती 25 दिसम्बर पर किसानों को मिलेगी सौगात
पूरे प्रदेश में होंगे किसान कल्याण कार्यक्रम
प्रधानमंत्री श्री मोदी किसानों से करेंगे वर्चुअल कार्यक्रम में चर्चा
313 विकास खंडों में उपस्थित रहेंगे विधायक, सांसद और अन्य जन प्रतिनिधि
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कैबिनेट बैठक के पहले दी जानकारी
होशंगाबाद/22,दिसम्बर,2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रधानमंत्री किसान निधि के अंतर्गत देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित कर सौगात दे रहे हैं। इसमें मध्यप्रदेश के 78 लाख किसान शामिल हैं। प्रधानमंत्री किसान निधि के क्रियान्वयन के लिए केन्द्र सरकार को किसानों की सूची भेजने का कार्य आवश्यक था। इस संबंध में पूर्व सरकार द्वारा रूचि न लेने के कारण योजना के क्रियान्वयन में जो बाधा आई थी, वो समाप्त की गई। पात्र किसानों के नाम सूची में जोड़े गए हैं। अटल जी की जयंती पर यह शुभ कार्य हो रहा है। उल्लेखनीय है कि इस योजना में केन्द्र सरकार द्वारा छोटे और सीमांत किसानों को 6 हजार रुपये की राशि प्रति वर्ष देने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों के हित में इस योजना में दो-दो हजार रुपये की दो अतिरिक्त किश्तें जोड़कर योजना में किसान को 10 हजार रुपये वार्षिक दिए जाने का प्रावधान कर योजना की उपयोगिता बढ़ा दी गई है। अटल जी की जयंती पर प्रधानमंत्री श्री मोदी वर्चुअल कार्यक्रम में किसानों से चर्चा कर उन्हें संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज वीसी द्वारा कैबिनेट बैठक शुरू होने के पहले मंत्रियों को जानकारी दी कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री श्री मोदी का संबोधन पूरे प्रदेश में प्रसारित होगा। किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि की राशि अंतरित करने का यह वर्चुअल कार्यक्रम विकासखंड और पंचायत स्तर पर होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि किसान कल्याण पर मध्यप्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश के 35 लाख किसानों को सोलह सौ करोड़ रुपए की राहत राशि देने की पहल भी की गई। इसके अंतर्गत किसानों के खाते में राशि अंतरित की जा रही है। इसकी शुरुआत गत 18 दिसम्बर को की गई। अभी दी गई राशि एक तिहाई है। अगली किश्त के भुगतान के लिए भी आवश्यक प्रबंध किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के संबंध में सभी कलेक्टर्स को विस्तृत निर्देश दिए जा रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी विकासखंड में इस कार्यक्रम के लिए समन्वय करेंगे। इसके अलावा कृषि, ग्रामीण विकास और राजस्व विभाग महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। कार्यक्रम में भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार की कृषि एवं किसान कल्याण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्वान्ह 11:00 बजे कार्यक्रम में विधायक, सांसद भी उपस्थित रहेंगे। कृषि मंत्री को सूचना देकर विधायक और मंत्री अपने लिए कार्यक्रम स्थल निर्धारित कर लें। कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक और सांसद किसान कल्याण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री का संबोधन होगा। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री और उसके बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी का संबोधन होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा नए कृषि कानूनों की जानकारी भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रियों से इस कार्यक्रम की आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों को व्यवस्थित रूप से संपन्न करवाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर समन्वय पूर्वक कार्य किया जाए।
मंत्री करें बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा विभाग से संबंधित बड़ी परियोजनाओं की मंत्री भी नियमित रूप से समीक्षा करें। परियोजनाओं के क्रियान्वयन में समय-सीमा का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं हर महीने प्रोजेक्ट्स की समीक्षा कर रहे हैं। मंत्री प्रतिमाह समीक्षा कर कार्यों को गति प्रदान करें। निर्माणाधीन कार्यों की पूर्णता में विलम्ब होने से इनकी लागत भी बढ़ जाती है, इसलिए मुख्यमंत्री और मंत्री स्तर पर इनकी समीक्षा होना ही चाहिए। केबिनेट बैठक के पहले राष्ट्र गीत वंदे मातरम् का गायन भी हुआ।