जिले के एकमात्र कैबिनेट मंत्री विजय शाह, को विज्ञापन में जगह नहीं, उनके समर्थकों को कार्यसमिति की बैठक तरजीह नहीं
चौथा तंत्र खंडवा- खंडवा जिला कार्यसमिति की बैठक में जिले के भाजपा संगठन में नाराजगी की लकीरे दिखाई दे रही हैं, खंडवा जिले के एकमात्र मंत्री , विजय शाह और उनके समर्थकों को, भाजपा द्वारा जारी विज्ञापन में, जिले में दी गई उपलब्धियों को तो बताया गया, लेकिन भाजपा के एकमात्र जिले के कैबिनेट मं,त्री और खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री रहे विजय शाह को, विज्ञापन मेंतरजीह नहीं मिल सकी, जबकि रातों-रात आए भाजपा में, नारायण पटेल जैसे कांग्रेश से आए लोगों को तरजीह दी गई,
इसके 1 दिन पूर्व, खंडवा जिला कार्यसमिति की बैठक गौरीकुंड में जो आयोजित हुई थी, उसमें भाजपा के विजय शाह के समर्थकों को, मंच पर तरजीह नहीं दी गई, मंत्री विजय शाह की पत्नी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष भावना शाह, जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी जैसे जिला उपाध्यक्ष ओं को भी आयोजित कार्यसमिति की बैठक मेंतरजीह ही नहीं दिया जाना, मंच साझा नहीं किया जाना इस बात का प्रमाण है कि भाजपा जिला खंडवा कार्यसमिति में, फुट के दरारे दिखाई दे रही हैं,
जबकि आगामी नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से रिक्त हुई खंडवा लोकसभा क्षेत्र की लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सीट को जीतने के लिए किन लोगों को कमान सौंपी जाएगी, उसकी एक झलक, एक प्रतिष्ठित अखबार में भाजपा द्वारा दिए गए विज्ञापन से साफ होते दिख रही है, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री रहे, और खंडवा जिले के एकमात्र कैबिनेट मंत्री, जिला उपाध्यक्ष सहित मंत्री समर्थकों क ोतरजीह ही नहीं दिया जाना, इससे साफ है कि खंडवा लोकसभा क्षेत्र की रणनीति तैयार करने से पहले भाजपा को मंथन करने की आवश्यकता है
Popular posts
हरसूद छनेरा में। बरस रही अमृत धारा। पांच दिवसीय श्री रविदास महापुराण कथा का आयोजन।
• ChauthaTantra
ज्वाइन करते ही खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता एक्शन में। जिला पंचायत सीईओ डॉ बी नागार्जुन भी साथ में दोनों की युवा जोड़ी खंडवा जिले में नए विकास के द्वार खोलने की संभावना
• ChauthaTantra
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं---- मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण---निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नागार्जुन. बी. गौड़ा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बजरंग बहादुर, अधिष्ठाता डॉ. संजय दादू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत,
• ChauthaTantra

कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभिन्न ग्रामों में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं-इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा , जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री निकिता मण्डलोई, तहसीलदार श्री महेश कुमार सोलंकी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
• ChauthaTantra

कलेक्टर श्री गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश--कोई भी किसान नरवाई न जलायें,-मुसाफिरों, नौकरों व किरायेदारों की देनी होगी जानकारी
• ChauthaTantra

Publisher Information
Contact
chauthatantra@gmail.com
9826735736
NEAR PRABHAT CHAURAHA .CAPITAL PETROL PUMP BHOPAL
About
WEEKLY NEWSPAPER
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn