प्रभारी मंत्री श्री सारंग करेंगे ध्वजारोहण-----कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने स्टेडियम पहुँचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।------CHAUTHATANTRA EDITIOR -SUNIL RAJPUT
गणतंत्र दिवस पर हरदा में प्रभारी मंत्री श्री सारंग करेंगे ध्वजारोहण हरदा 23 जनवरी 2025/ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस जिले में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम हरदा के नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता विभाग के मंत्री श्री विश्वास सारंग उपस्थित रहेंगे।
मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता विभाग के मंत्री श्री विश्वास सारंग प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि परेड निरीक्षण करेंगे, मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन कर प्रातः 9ः30 बजे मार्चपास्ट की सलामी लेंगे और इसके बाद प्रातः 9ः45 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये जायेंगे तथा 10 बजे से उत्कृष्ट कार्य के लिये अधिकारी कर्मचारियों को व उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिये विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने स्टेडियम में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गणतंत्र दिवस समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिये स्थानीय नेहरू स्टेडियम में तैयारियां लगातार जारी है। गुरूवार को कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने स्टेडियम पहुँचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सुभाष पाटिल व मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार को कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों, अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल आज हरदा 23 जनवरी 2025/ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस जिले में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम हरदा के नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के व्यवस्थित ढंग से आयोजन के लिये फुल ड्रेस रिहर्सल शुक्रवार 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे से स्टेडियम में होगी। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिये जिम्मेदार अधिकारियों को सभी तैयारियां शीघ्रता से पूर्ण करने की हिदायत दी है। 26 जनवरी को ‘भारत पर्व’ पर बुन्देली लोकगीत व ‘बधाई’ लोकनृत्य के कार्यक्रम होंगे हरदा 23 जनवरी 2025/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी की शाम 7 बजे से लोकतंत्र का लोकोत्सव ‘भारत पर्व’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभा कक्ष में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा ‘‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’’ कार्यक्रम अंतर्गत भारत के संविधान तथा हमारे संविधान निर्माताओं के विषय में जानकारी के लिये चित्र प्रदर्शनी का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संस्कृति विभाग द्वारा राज्य स्तर से भेजे गये कलाकारों के दल अपनी प्रस्तुति देंगे। इनमें श्री सुमित दुबे एवं साथियों द्वारा बुन्देली लोकगीत और श्री अंकित आठिया एवं साथियों द्वारा बधाई, नौरता लोकनृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ 24 जनवरी को होगी हरदा 23 जनवरी 2025/ 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे दिलायी जायेगी। मतदाता दिवस हर वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है और उसी दिन अधिकारी कर्मचारियों को मतदाता दिवस पर शपथ भी दिलाई जाती है। इस वर्ष 25 जनवरी को शासकीय अवकाश होने से यह शपथ 24 जनवरी को सभी कार्यालयों में दिलाई जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों को अपने कार्यालयों में 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ का कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 3 ट्रेक्टर जप्त हरदा 23 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देश पर जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कार्यवाही लगातार जारी है। जिला खनिज अधिकारी श्री आर.पी. कमलेश ने बताया कि गुरूवार को खनिज विभाग के दल ने हरदा से टिमरनी रोड़ पर अवैध परिवहन की जांच की। जांच के दौरान बिना नम्बर का स्वराज ट्रेक्टर द्वारा रेत का अवैध परिवहन पाए जाने पर ट्रेक्टर जप्त कर थाना टिमरनी मे खडा किया गया। ट्रेक्टर पर गौण खनिज नियमों के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। खनिज अधिकारी श्री कमलेश ने बताया कि इसके पूर्व बुधवार को खनिज विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के दल ने हरदा से छीपनेर रोड पर अवैध परिवहन की जांच की। जांच के दौरान बिना नम्बर का एक जान डियर और एक पावरटेक ट्रेक्टर द्वारा बिना अभिवहन पास परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर थाना कोतवाली हरदा मे खड़े किये गये है। दोनों ट्रेक्टर पर गौण खनिज नियमो के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। (फोटो संलग्न) ‘‘मध्यप्रदेश-सतत कृषि कार्यक्रम’’ विषय पर विचार विमर्श कार्यक्रम सम्पन्न हरदा 23 जनवरी 2025/ हरदा में कृषि विभाग, डब्ल्यूआरआई इंडिया, फूड एंड लेंड यूज कॉलीशन इंडिया और समुन्नति फाउंडेशन के सहयोग से ‘‘सतत कृषि’’ को अपनाने से जुड़ी चुनौतियों, अवसरों और विभिन्न हितधारकों की भूमिका पर चर्चा के लिये गुरूवार को एक जिला स्तरीय विचार-विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने कहा “हरदा जिला खेती की दृष्टि से एक विकसित जिला है। यहां के किसान वर्ष में तीन फसल लेते हैं। यहां के किसान बहुत मेहनती और जागरूक हैं तथा खेती की नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल कर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर रहे हैं, जिससे उन्हें भरपूर आय भी हो रही है। उन्होने जिले में रासायनिक खाद और कीट नाशक के स्थान पर जैविक खाद व कीटनाशक का प्रयोग बढ़ाने की आवश्यकता बताई। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि रासायनिक उर्वरक और कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से खेत की मिट्टी की उपजाऊ क्षमता घट रही है, भू जल प्रदूषित हो रहा है। उन्होने कहा कि बढ़ती बाज़ार प्रतिस्पर्धा के कारण अधिकांश किसान अधिक पैदावार लेने के लिए रासायनिक गहन खेती करते है, जिससे पर्यावरण और कृषि में सततता प्रभावित हो रही है। उन्होने कहा कि आज का यह कार्यक्रम हरदा जिले में ‘‘सतत कृषि’’ की दिशा में परिवर्तन शुरू करने के लिए एक प्रयास है।“ मध्यप्रदेश सतत कृषि कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए, डब्ल्यूआरआई इंडिया के खाद्य, भूमि और जल कार्यक्रम के सतत कृषि कार्यक्रम की प्रमुख डॉ. सम्प्रीति बरुआ ने कहा कि “कृषि समृद्ध हरदा में सरकार और प्रगतिशील किसानों के सक्षम नेतृत्व के साथ सतत कृषि की ओर परिवर्तन की अप्रयुक्त क्षमता है।” एमपीएसएपी पहल को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि जिससे सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों, और किसानों को एक साथ लाते हुए हरदा में एक सक्षम वातावरण बनाया जा सके। फोलू इंडिया के कंट्री को ऑर्डिनेटर डॉ. जयहरि के. एम. ने कहा कि,‘‘कृषि परिवर्तन के ठोस मॉडल बनाने से पर्यावरण के साथ-साथ किसानों को भी बड़े पैमाने पर लाभ हो सकता है। इसके लिये सही ज्ञान, सिविल सोसाइटी संगठनों की पहल और सरकारी सहयोग के बेहतर संयोजन की आवश्यकता है। समुन्नति फाउंडेशन के प्रमुख श्रीधर ईश्वरन ने इस अवसर पर कहा इस विचार-विमर्श बैठक के माध्यम से विभिन्न हितधारकों को एक साझे मंच पर लाया गया है। उन्होने कहा कि मज़बूत सतत कृषि हमें ऐसा अवसर प्रदान करती है जिससे आजीविका के नए अवसरों के निर्माण कर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाया जा सके। (फोटो संलग्न) ‘रेवा शक्ति अभियान’ का शुभारंभ आज होगा रेवा मित्रों व डॉटर्स क्लब के सदस्यों को किया जाएगा सम्मानित हरदा 23 जनवरी 2025/ जिले में घटते लिंगानुपात को बढ़ाने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला प्रशासन के नवाचार के रूप में ‘रेवा शक्ति अभियान’ 24 जनवरी को प्रारंभ होगा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर इस अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। शुभारंभ कार्यक्रम पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि सिर्फ बेटी वाले परिवारों को शामिल करते हुए ‘हरदा डॉटर्स क्लब’ का गठन किया गया है। इसमें अभी तक 1287 परिवार अपना पंजीकरण करा चुके हैं। इन सभी परिवारों को ‘कीर्ति कार्ड’ प्रदान किए जाएंगे । कीर्ति कार्ड धारक परिवारों को इस कार्ड के आधार पर निजी अस्पतालों, प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, प्राइवेट बसों, होटल एवं रेस्टोरेंट तथा किराने की दुकानों, पर्यटन स्थलों पर डिस्काउंट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने बताया कि शुभारम्भ कार्यक्रम में डॉटर्स क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेवा शक्ति अभियान में मदद करने वाली संस्थाओं के संचालको को ‘रेवा मित्र’ कार्ड प्रदान किए जाएंगे, और रेवा मित्रों को सम्मानित भी किया जाएगा। आदर्श कॉलेज में लर्निंग लायसेंस शिविर सम्पन्न हरदा 23 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत गुरूवार को आदर्श कॉलेज हरदा में विद्यार्थियों के लर्निंग लायसेंस बनाने के लिये शिविर आयोजित किया गया। जिला परिवहन अधिकारी श्री राकेश अहाके ने बताया कि इस शिविर में कुल 143 विद्यार्थियों के लर्निंग लायसेंस बनाये गये।
Popular posts
ज्वाइन करते ही खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता एक्शन में। जिला पंचायत सीईओ डॉ बी नागार्जुन भी साथ में दोनों की युवा जोड़ी खंडवा जिले में नए विकास के द्वार खोलने की संभावना
Image
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं---- मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण---निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नागार्जुन. बी. गौड़ा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बजरंग बहादुर, अधिष्ठाता डॉ. संजय दादू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत,
Image
कलेक्टर श्री गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश--कोई भी किसान नरवाई न जलायें,-मुसाफिरों, नौकरों व किरायेदारों की देनी होगी जानकारी
Image
कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभिन्न ग्रामों में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं-इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा , जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री निकिता मण्डलोई, तहसीलदार श्री महेश कुमार सोलंकी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
Image
कलेक्टर अनूप कुमार सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नागार्जुन बी. गौड़ा के मार्गदर्शन में जिले में शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों में तनावमुक्ति और सकारात्मक जीवन शैली विकसित करने के लिए ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम कार्यक्रमों का आयोजन
Image