कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं---- मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण---निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नागार्जुन. बी. गौड़ा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बजरंग बहादुर, अधिष्ठाता डॉ. संजय दादू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत,
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिये निर्देश खण्डवा 11 फरवरी, 2025 - शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्याओं के आवेदन लेकर आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, श्री अरविंद चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे। जनसुनवाई में रामाजी निवासी चिड़िया मैदान खण्डवा ने आवेदन देकर बताया कि उसे दोनों कानों से कम सुनाई देता है इसके लिए कान की मशीन उपलब्ध कराने की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दिए कि पात्रता का परीक्षण कर मशीन उपलब्ध करायें। जनसुनवाई में अंकित निवासी ग्राम बीड़ ने आवेदन देकर मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारी को आवेदक को पात्रता अनुसार लाभ दिलवाने के निर्देश दिए। आवेदक कमरूद्दीन निवासी कल्लनगंज ने आवेदन देकर स्थायी निर्माण कार्य एवं अतिक्रमण हटाकर रास्ता दिलवाने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को जांच कर आवेदक की शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए। आवेदक शशिकला निवासी निर्मल धाम कुष्ठ आश्रम के पास खण्डवा ने आवेदन देकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलवाने की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने आवेदक की पात्रतानुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आवेदक संध्या निवासी जावर ने आवेदन देकर बताया कि उसके पति गत दिनों दुर्घटना होने से मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुके है। उसके पति शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। इलाज के दौरान वे विगत 5 माह से ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे। जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि उसके पति को ज्वाईंनिंग करवाकर वेतन आहरण करने की कार्यवाही पूर्ण करें। जनसुनवाई में खण्डवा शहर के रामनगर निवासियों ने आवेदन देकर आवासीय क्षेत्र में आवासीय भूखंड पर अवैध रूप से लगने वाले एयरटेल टॉवर की अनुमति को निरस्त करने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को टॉवर की अनुमति निरस्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण चिकित्सक एवं अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश खण्डवा 11 फरवरी, 2025 - कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मंगलवार को श्री दादाजी धुनीवाले जिला चिकित्सालय सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने औषधी वितरण कक्ष, दंत, नेत्र व आयुर्वेदिक ओ.पी.डी., आई.सी.यू. कक्ष, आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, दिव्यांग मेडिकल बोर्ड कक्ष एवं मेल मेडिकल वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीज सुनील निवासी मोहनियाभाम से उनकी बीमारी के बारे में जानकारी लेकर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में चर्चा की एवं भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा अस्पताल प्रबंधक को फ्लोर में बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने नेत्र रोग विभाग में मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए भर्ती मरीज सरजू हिम्मत निवासी बोरगांव बुजुर्ग से चर्चा कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने आई.सी.यू. यूनिट में भर्ती मरीजों से भी चर्चा की। आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में मरीजों के प्राथमिक उपचार के बाद मरीजों की स्थिति को देखते हुए अन्य वार्ड में भर्ती किये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने औषधी वितरण कक्ष में एक्सपायरी दवाईयों की सूची अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रसूता वार्ड में रात्रि 9 बजे के बाद मरीज के साथ कोई भी पुरुष अटेंडर ना हो तथा दिन में भी मरीज के साथ एक ही अटेंडर रहे अनावश्यक रुप से भीड़ ना हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने दंत रोग विभाग की ओ.पी.डी. को एक ही स्थान पर किये जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाई गई कमियों में सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल के चिकित्सक को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नागार्जुन. बी. गौड़ा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बजरंग बहादुर, अधिष्ठाता डॉ. संजय दादू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ. रंजीत बड़ोले, आर.एम.ओ. डॉ. एम.एल. कलमे, जिला क्षय अधिकारी डॉ. शक्ति सिंह राठौड़, सहायक प्रबंधक श्री यशवंत सोलंकी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी सहित विभिन्न चिकित्सक एवं अधिकारी मौजूद थे
Popular posts
ज्वाइन करते ही खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता एक्शन में। जिला पंचायत सीईओ डॉ बी नागार्जुन भी साथ में दोनों की युवा जोड़ी खंडवा जिले में नए विकास के द्वार खोलने की संभावना
Image
कलेक्टर श्री गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश--कोई भी किसान नरवाई न जलायें,-मुसाफिरों, नौकरों व किरायेदारों की देनी होगी जानकारी
Image
कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभिन्न ग्रामों में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं-इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा , जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री निकिता मण्डलोई, तहसीलदार श्री महेश कुमार सोलंकी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
Image
कलेक्टर अनूप कुमार सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नागार्जुन बी. गौड़ा के मार्गदर्शन में जिले में शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों में तनावमुक्ति और सकारात्मक जीवन शैली विकसित करने के लिए ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम कार्यक्रमों का आयोजन
Image