कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभिन्न ग्रामों में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं-इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा , जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री निकिता मण्डलोई, तहसीलदार श्री महेश कुमार सोलंकी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभिन्न ग्रामों में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश खण्डवा 14 फरवरी, 2025 - कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने शुक्रवार को खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम लोहारी, टिठिया जोशी, जसवाड़ी एवं बेडियाव में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्यान्न, खाद एवं स्कूल जैसी गांव की मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री गुप्ता ने स्कूल में बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। साथ ही गांव में हितग्राहियों को मिलने वाले खाद्यान्न वितरण के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सेम एवं मेम के बच्चों की जानकारी ली और कहा कि आंचल अभियान के अंतर्गत सेम व मेम बच्चों को गांव के प्रबुद्धजनों को गोद दिलाकर पोषण आहार जैसे कि दूध, गुड, चना, प्रोटीन पाउडर आदि उपलब्ध करायें, जिससे बच्चों के पोषण स्तर में सुधार आ सके। कलेक्टर श्री गुप्ता ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया कि सेम व मेम बच्चों को थर्ड मील देने का प्रावधान है, जिसको घर जाकर टिफिन के माध्यम से दिया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जो प्रबुद्धजन सेम व मेम बच्चों को गोद लेते हैं एवं उनके पोषण स्तर में सुधार लाते हैं उनका सम्मान 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को किया जाये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं एवं युवतियों को उचित मूल्य दुकान से मिलने वाले चावल खिलाएं, क्योंकि इस चावल में आयरन की मात्रा ज्यादा होती हैं, इससे खून की कमी दूर होती है। उन्होंने ग्रामों में सख्ती से जल कर वसूल करने के निर्देश सचिव एवं सरपंच को दिए। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि घर में उपयोग में आ रहे नलों में टोटी जरूर लगाएँ एवं पानी का सदुपयोग करें, पानी को व्यर्थ न बहने दें। उन्होंने कहा कि जल को व्यर्थ बहाने वालों पर जुर्माना लगाया जाए। साथ ही उन्होंने रूफटॉप वाटर हारवेस्टिंग के माध्यम से बारिश के पानी को सहेजने के लिए कहा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्रामीणजनों को ई-संजीवनी की जानकारी दी और कहा कि आप यहां बैठे-बैठे बड़े चिकित्सकों से परामर्श लें सकते है एवं निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम टिठिया जोशी में संचालित शासकीय माध्यमिक शाला में कक्षा 6वीं के बच्चों से चर्चा की तथा बच्चों द्वारा बनाए गए टीएलएम को देखा। साथ ही उन्होंने स्कूल में स्वच्छता, पेयजल, साफ-सफाई एवं शौचालय की भी जानकारी ली। शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा तीसरी के बच्चों के एफएलएन की कॉपी भी चेक की। उन्होंने शासकीय एकीकृत शाला ग्राम जसवाड़ी में स्कूल के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए, जिससे कोई दुर्घटना न हो । कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम जसवाड़ी में स्वाईल हेल्थ कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मिट्टी का सही परीक्षण करने के निर्देश दिए, जिससे किसानों को कोई परेशानी न हो। कलेक्टर श्री गुप्ता ने उप स्वास्थ्य केन्द्र बेड़ियाव में स्वचालित पेड विक्रय मशीन का भी अवलोकन किया तथा किशोरियों को जागरूक करने हेतु भी कहा। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा , जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री निकिता मण्डलोई, तहसीलदार श्री महेश कुमार सोलंकी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। ------- सफलता की कहानी आजीविका स्वसहायता समूह की मदद से उर्मिला बाई की आय हुई दोगुनी स्वसहायता समूह के माध्यम से सब्जी विक्रय का किया व्यवसाय शुरू खण्डवा 14 फरवरी, 2025 - ‘’खुद पर अगर विश्वास न हो तो छोटा से छोटा काम भी मुश्किल हो जाता है“ इसलिए कामयाबी हासिल करने के लिए बेहद जरूरी होता है अपनी काबिलियत पहचानना, हर इंसान में क्षमताएं होती है। इसी तरह का एक उदाहरण खण्डवा जिले की ग्राम पंचायत किल्लौद निवासी उर्मिला बाई का है। उन्होंने अपने अंदर की क्षमताओं को पहचाना और अपने ग्राम में आजीविका मिशन द्वारा संचालित हो रहे समूह से जुड़ने के बाद अपने आत्मविश्वास को बढ़ाया। पहले वह अपने घर के चूल्हे-चौके के कामों में ही उलझी रहती थीं अब मिशन के माध्यम से महिलाओं को समूह से जुड़ने के लाभ के बारे में बताने लगी हैं एवं ग्राम की अन्य महिलाओं को समूह से जुड़ने की प्रेरणा प्रदान करती हैं। वह स्वयं भी सब्जी विक्रय का काम करने लगी हैं एवं समाज को एक संदेश भी दे रही हैं कि कोई भी काम असंभव नहीं होता है। उल्लेखनीय है कि उर्मिला बाई राधे-राधे आजीविका स्वसहायता समूह की सदस्य है। ग्रामीण परिवेश में एक गरीब एकल परिवार बच्चों के साथ रहने वाली उर्मिला बाई के परिवार में 5 सदस्य है। उर्मिला बाई बताती हैं कि उनका पूरा समय घर परिवार के कार्यों को निपटाने में ही निकल जाता था किंतु उनके मन में कहीं न कहीं घर से बाहर निकलकर अपने परिवार की गरीबी की स्थिति को सुधारने एवं अपने परिवार के जीवन स्तर को बढ़ाने की सोच हमेशा रहती थी। उर्मिला बाई समूह से जुड़ने से पूर्व घर परिवार के काम करती थीं तथा अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर जागृत नहीं थीं। घर से निकलने का अवसर कभी-कभी प्राप्त होता था वह भी नजदीकि किल्लोद जहां शुक्रवार को हाट का आयोजन होता है तथा पूरा समय परिवार के काम में ही खत्म हो जाता था। उर्मिला बाई ने समूह से जुड़ने के बाद सब्जी विक्रय का कार्य प्रारंभ किया जिससे उन्हें अपने परिवार की आय बढ़ाने की प्रेरणा मिली। समूह से जुड़ने से पूर्व उनके परिवार की आय लगभग 5500 रूपये मासिक थी, अब बढ़कर लगभग 10,000 रू प्रतिमाह हो गयी है। (फोटो संलग्न) -------- उपस्वास्थ्य केन्द्र जसवाड़ी में सास-बहू सम्मेलन आयोजित कर छोटे परिवार का बताया महत्व खण्डवा 14 फरवरी, 2025 - खण्डवा विकासखण्ड के उपस्वास्थ्य केन्द्र जसवाड़ी में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सास-बहू सम्मेलन गुरूवार को आयोजित किया गया। प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया ने बताया कि इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ग्रामीण महिलाओं को छोटे परिवार के महत्व के संबंध में बताया गया। सास-बहू के आपसी सामंजस्य बनाकर छोटे परिवार से क्या फायदे होते हैं, इसके बारे में जानकारी देते हुए परिवार कल्याण के स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी दी। बच्चों में अंतराल रखने से माँ व बच्चा दोनों स्वस्थ रहते हैं और बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास अच्छा होता है। प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया ने बताया कि महिला नसबंदी की अपेक्षा पुरुष नसबंदी कम जोखिम भरा व आसान है। पुरूष नसबंदी एक बहुत ही आसान व सरल पद्धति है, जिसमें नसबंदी करने में मात्र 5 से 10 मिनिट का समय लगता है और पुरूष को भर्ती होने की भी आवश्यकता नहीं है। नसबंदी के बाद पुरूष अपने घर जा सकते हैं। इसमें किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। पुरूष नसबंदी कराने पर 3000 रूपये और प्रेरक को 400 रूपये दिये जाते है।
Popular posts
ज्वाइन करते ही खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता एक्शन में। जिला पंचायत सीईओ डॉ बी नागार्जुन भी साथ में दोनों की युवा जोड़ी खंडवा जिले में नए विकास के द्वार खोलने की संभावना
Image
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं---- मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण---निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नागार्जुन. बी. गौड़ा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बजरंग बहादुर, अधिष्ठाता डॉ. संजय दादू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत,
Image
कलेक्टर श्री गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश--कोई भी किसान नरवाई न जलायें,-मुसाफिरों, नौकरों व किरायेदारों की देनी होगी जानकारी
Image
कलेक्टर अनूप कुमार सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नागार्जुन बी. गौड़ा के मार्गदर्शन में जिले में शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों में तनावमुक्ति और सकारात्मक जीवन शैली विकसित करने के लिए ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम कार्यक्रमों का आयोजन
Image