कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शुक्रवार को टिमरनी के रैन बसेरा में नगरीय निकाय के वार्ड पार्षदों से चर्चा की --- पार्षद अपने क्षेत्र में साफ-सफाई व विकास कार्यों पर ध्यान दें---SUNILRAJPUT CHAUTHATANTRA
वार्ड पार्षद अपने क्षेत्र में साफ-सफाई व विकास कार्यों पर ध्यान दें कलेक्टर श्री सिंह ने टिमरनी में वार्ड पार्षदों से चर्चा की हरदा 7 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शुक्रवार को टिमरनी के रैन बसेरा में नगरीय निकाय के वार्ड पार्षदों से चर्चा की और कहा कि पार्षदगण अपने वार्ड में स्वच्छता अभियान के तहत सक्रिय रहकर अपने वार्ड व नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में भागीदार बनें। उन्होने कहा कि पार्षदगण अपने-अपने वार्ड के विकास की कार्य योजना बनाएं, उसी के अनुसार विकास कार्य कराये जायेंगे। इस दौरान एसडीएम टिमरनी श्री महेश बड़ोले भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान उपस्थित पार्षदों से कहा कि वे अपने वार्ड का नियमित भ्रमण करें तथा वार्ड में संचालित विकास कार्यों तथा स्वच्छता संबंधी गतिविधियों पर नजर रखें। उन्होने कहा कि नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने भ्रमण के दौरान देखें कि उनके वार्ड के नागरिकों को सफाई व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं कि नहीं। उन्होने कहा कि टिमरनी नगर में पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत खण्डहर हो चुके पूराने जीर्णशीर्ण सरकारी भवनों के स्थान पर नये विकास कार्य कराये जायेंगे। इस दौरान उपस्थित पार्षदों ने कलेक्टर श्री सिंह को अपने-अपने वार्डों में आ रही समस्याओं के बारे में बताया, जिस पर उन्होने उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने एकलव्य आवासीय स्कूल में विद्यार्थियों से चर्चा की हरदा 7 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शुक्रवार को रहटगांव के एकलव्य आवासीय विद्यालय में हाई स्कूल व हायर सेकण्ड्री कक्षाओं के विद्यार्थियों से बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के लिये नियमित तैयारी जरूरी है। जो विषय कठिन लगे, उसमें नियमित अध्ययन करें। उन्होने कहा कि गणित एवं भौतिक शास्त्र जैसे विषयों में नियमित अभ्यास जरूरी है। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य सुश्री सोनिया आनन्द, एसडीएम श्री महेश बड़ोले व जिला संयोजक डॉ. कविता आर्य सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरणा दी कि इस वर्ष अच्छी मेहनत कर अपने मनवांछित कोर्स में प्रवेश के लिये तैयारी कर लें ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों के लिये कक्षा दसवी और बारहवीं अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के कारण इन दोनों कक्षाओं में विद्यार्थियों पर काफी मानसिक दबाव रहता है, लेकिन नियमित अध्ययन कर विद्यार्थी बिना किसी मानसिक तनाव के हाई स्कूल एवं हायर सेकण्ड्री की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नम्बर ला सकते हैं। उन्होने कहा कि इस वर्ष का आपका परिश्रम आपके भावी कॅरियर तय करेगा। अतः मन लगाकर बिना किसी तनाव के पढ़ें। कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यार्थियों को समझाईश दी कि बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नम्बर लाकर आप अपना भविष्य सुधार सकते है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी अनिवार्य हरदा 7 फरवरी 2025/ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को ई-केवायसी अनिवार्य की गई है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अमृता भट्ट ने बताया कि शासन के निर्देश अनुसार 3 मार्च 2025 तक सभी पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी पूर्ण कराया जाना है। उन्होने बताया कि उचित मूल्य दुकान विक्रेता पात्र हितग्राहियों के घर जाकर ई-केवायसी करेंगे। इसके अलावा उचित मूल्य दुकान पर लगाई गई पीओएस मशीन पर पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी करने की सुविधा उपलब्ध है। उन्होने बताया कि यदि किसी हितग्राही ने अभी तक उचित मूल्य दुकान पहुँचकर पीओएस मशीन में ई-केवायसी नहीं कराई है तो वह आधार कार्ड के साथ उचित मूल्य दुकान में पहुँचकर पीओएस मशीन में बायोमेट्रिक सत्यापन कर ई-केवायसी करा सकता है।
Popular posts
ज्वाइन करते ही खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता एक्शन में। जिला पंचायत सीईओ डॉ बी नागार्जुन भी साथ में दोनों की युवा जोड़ी खंडवा जिले में नए विकास के द्वार खोलने की संभावना
Image
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं---- मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण---निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नागार्जुन. बी. गौड़ा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बजरंग बहादुर, अधिष्ठाता डॉ. संजय दादू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत,
Image
कलेक्टर श्री गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश--कोई भी किसान नरवाई न जलायें,-मुसाफिरों, नौकरों व किरायेदारों की देनी होगी जानकारी
Image
कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभिन्न ग्रामों में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं-इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा , जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री निकिता मण्डलोई, तहसीलदार श्री महेश कुमार सोलंकी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
Image
कलेक्टर अनूप कुमार सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नागार्जुन बी. गौड़ा के मार्गदर्शन में जिले में शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों में तनावमुक्ति और सकारात्मक जीवन शैली विकसित करने के लिए ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम कार्यक्रमों का आयोजन
Image